.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

रविवार, 25 दिसंबर 2022

जिंदगी के रंग निराले

 


जिंदगी के रंग हैं बड़े अनोखे

कहीं बफादारी तो कहीं हैं धोखे

सही राह पर जो निकला उसने मंजिल पाई

मिलते नहीं बार बार सबको ऐसे मौके

कहीं पर प्यार है तो कहीं तकरार है

अपना अपना सबका नसीब है

पास होक भी कोई पास नहीं

कोई अमीर है तो कोई गरीब है

कोई दो वक्त की रोटी के लिए

दिन रात पसीना बहाता है

तो किसी को ए सी में बैठ कर भी

बिना कुछ किए सब कुछ मिल जाता है

कोई बच्चों के लिए हो रहा परेशान

तो किसी के बच्चे नहीं रखते उनका ध्यान

माता पिता को सर आंखों पर कोई है बिठाता

तो बृद्धाश्रम में छोड़कर कुचलता उनके अरमान

किसी की उम्र कट गई गरीबी में

खुश रहता है फिर भी हर पल

और कोई खुशी के लिए तरस रहे

निकल गई ज़िन्दगी करते कल कल

किसी को लाल रंग अच्छा लगता

कोई होली है मनाता कोई रंगों से डर जाता

गुलाबी रंग है किसी को सुहाता

दूसरों की सेवा में कोई जिंदगी बिताता

किसी को दूसरों को तंग करने में मज़ा है आता

गुस्सा है किसी को हर बात पर आता

बात बात पर है कोई रूठ जाता

तो कोई है शांति को अपनाता

कोई पैदल चलता है किसी के पास कार है

किसी के साथ कोई नहीं किसी के पास यार है

यह ज़िन्दगी के रंग भी है देखो निराले

किसी को यहां नफरत है मिलती किसी को प्यार है

रविंदर कुमार शर्मा

घुमारवीं, बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश

 

सर्वाधिक लोकप्रिय