मुझको जीना सीखा दे गुरुवर मेरे
ज़िन्दगी तू सजा दे गुरुवर मेरे
दर्द मेरा समझ पायेगा ना कोई
तू ही मुझको हंसा दे गुरुवर मेरे
मेरे माता पिता जानते ही नहीं
उनको पढना सीखा दे गुरुवर मेरे
उनको तो चाहिए मुझसे पैसा बहुत
मुझसे मजदूरियां वो कराते कभी
तू ही उनको बता महत्व शिक्षा का अब
उनको भी तू पढा दे गुरुवर मेरे
मेरी इच्छा है छू लूं गगन को सुनो
दूर और जाऊँ मैं आसमानो से दूर
क्या करूँ कुछ बता दे गुरुवर मेरे
मुझको जीना सीखा दे गुरुवर मेरे
सीमा गोहर
एम यू पी एस घाटमपुर कंपोजिट स्कूल
सैद नगर, रामपुर