.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

मित्रता

जब भी करना आगाज़

मित्रता का

सच्चाई और ईमानदारी का

रखना सदा ख़्याल।

मन और भावों की

मजबूत डोर है यह

पड़ने न देना इसमें कोई गाँठ।

जीवन का अनमोल खज़ाना है यह

प्रेम और खुशियों की कुँजी है

यह गमों को रखकर दूर

साथ देती है जीवनभर ऐसा कि

मुस्कुराहटों और खिलखिलाहटों की

नहीं होती है कमी कभी।

 

-आचार्या नीरू शर्मा

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश

  

सर्वाधिक लोकप्रिय