.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 4 जून 2022

सौर बल्ब

नवाचार का शीर्षक: "सौर बल्ब”

विषय:  विज्ञान

कक्षा: 6-8

आवश्यक सामग्री: इन्जेक्शन की शीशीयां,गत्ते का एक डब्बा,पानी, कोल्ड ड्रिंक या  सॉस की कुछ खाली बोतले, एक मजबूत धागा या धातु का तार इत्यादि ।

 निर्माण की विधि:   सबसे पहले एक घर का माॉड़ल तैयार करने के लिए गत्ते के डब्बे का प्रयोग करेंगे, इसे अपनी पसन्द से रंग या रंगीन कागज के द्वारा सजा लेंगे, इसमें दरवाजा, खिड़कियों आदि गत्ते को काटकर निकाल देंगे व रोशनदान बनाने के लिए शीशीयों के व्यास के बराबर छेद कर लेंगे, और इनमें शीशीयों में पानी भरकर व ढक्कन अच्छी तरह बन्द करके इस तरह लगायेंगे कि शीशी का आधा भाग ड़ब्बे के अन्दर व आधा डब्बे के बाहर रहे । इस मॉड़ल के अन्दर हम अपने कमरे के अन्दर ही रखकर देखेंगे या शीशीयों को ढ़ककर देखेंगे तो हमें अन्दर अंधेरा ही दिखाई देगा।

     व्यावहारिक रूप से प्रयोगिक रूप से अपने अंधेरे कमरे या कक्षा कक्ष को प्रकाशित करने के लिए हम किसी रोशनदान या खिड़की के अन्दर इसी तरह पानी भरके बड़ी बोतले लगा देंगे।

प्रयोग की विधि:   मॉड़ल या अपने कक्ष के अन्दर यह व्यवस्था करने के बाद हमें ओर कुछनही करना है बस करना है तो इंतजार कि शीशीयों या बोतलो के बाहर वाले भाग पर सूर्य का प्रकाश पड़े, तो हम देखते हैं कि यह प्रकाश पानी के अन्दर से गुजरते हुए शीशी या बोतल के अन्दर वाले भाग तक भी पंहुच जाता है और हमारा घर का मॉडल या कक्ष भी प्रकाशित हो जाता है ।

वैज्ञानिक सिद्धांत: प्रकाशिक माध्यम में प्रकाश कि कोई किरण प्रवेश करने पर कुछ गतिविधियों जैसे प्रकाश का अपवर्तन, प्रकिर्णन, टिण्ड़ल प्रभाव आदि के कारण पूरे माध्यम को प्रकाशित कर देती है, जिससे पारदर्शी माध्यम जैसे पानी से भरी शीशी या पानी से भरी बोतल के मॉडल या कक्ष के बाहर वाले भाग पर पड़ने वाला प्रकाश अन्दर वाले भाग तक पहुँच कर मॉडल या कक्ष को अन्दर से भी प्रकाशित कर देता है ।

सावधानियां: 1. शीशी या बोतलो के ऊपर लगे किसी कागज के लेबल को हटा देना चाहिए।  2. पूरी तरह से पारदर्शी साफ पानी का प्रयोग शीशी या बोतलो को भरने के लिए करना चाहिए। 3. प्रयास करना चाहिए कि यह व्यवस्था दीवार वाले भाग में की जानी चाहिए यदि छत में यह व्यवस्था करनी है तो सुरक्षा कि दृष्टि से शीशी या बोतलो को अच्छी तरह धागे, तार आदि से बांध देना चाहिए, या रोशनदान या छेद को बिल्कुल बोतल या शीशी के व्यास का रखना चाहिए।

विशेष:  अपने घरो में प्रकाश, हवा आदि के लिए हम खिड़कियों व रोशनदान आदि की व्यवस्था रखते है, परन्तु कभी- कभी इनसे घर में प्रवेश करने वाला प्रकाश प्रयाप्त नही होता है तो ऐसी जगह दिन में भी अपने घर को प्रकाशित करने के लिए हम विद्युत बल्ब का प्रयोग करते है जिससे विद्युत की खपत बढ़ती है, और कभी- कभी विद्युत होती ही नहीं है तो ऐसी जगह अपने घर को बिना किसी विद्युत का प्रयोग किए हम अपने घर या कक्ष को प्रकाशित कर सकते है, और राष्ट्र हित में विद्युत भी बचा सकते है ।

नवीन कुमार शर्मा (स.अ.)

उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8), 

टपराना (ऊन), जनपद- शामली

 

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय