.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 12 मार्च 2022

सुबह के भूले

क्या लौटना होगा

उस द्वीप पर

जहाँ से नौका चली थी

भूल कर तल्खियाँ

मटमैला धूसर आसमान

 

रास्ते कंटीले

पथ अपरिचित

मंज़िल भटकी हुई

 

चूक रही अब उम्मीदें

अपना उत्स पाने की

उम्र का प्रौढ़ होना

वहन करना बोझिल कर्तव्य

 

ऐसे में लौटना ही पड़े

गंदगी से पटे

सुविधा-रहित द्वीप पर

तब भी

बहुत घाटे का नहीं

यह करार

 

अच्छा है ताउम्र भटकने से

लौटना अपने ही शहर.

 

शैलेंद्र चौहान

34/242, प्रतापनगर,

सेक्टर-3, जयपुर,

राजस्थान- 303033

 

  

सर्वाधिक लोकप्रिय