.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

कोरोना की शामत आई

 दुष्ट कोरोना अब तू सुन


तेरी अब तो आफत आई ।

मास्क पहन कर बाहर जाते

चाचा, चाची ,मैया  ताई ।।

मामा मामी मौसा पहने

और पहनते  दादा ,  दादी ।

भैया ,भाभी रोज पहनते ,

मिली सभी को अब आजादी ।।

कोरोना के भाई डेल्टा ने

दहशत खूब मचाई ।

जाने कितनों को ये ले डूबा ,

मचाई खूब तबाही ।

वैक्सीन और होशियारी से ,

सबने इसे भगाया ।

छुप गया कोने में जाकर

ओमीक्रोन अब आया ।

वैक्सीन लगाकर हर जन को ,

इसको मार भगाएंगे ।

फिर ना आने देंगे इसको ,

 बूस्टर डोज लगवाएंगे।

कमलेन्द्र  कुमार श्रीवास्तव

राव गंज कालपी ,जालौन

उत्तर प्रदेश पिन 285204

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय