.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

बूढ़ों की पढाई

आज चली जब मैं स्कूल

बाबा रहे थे कुर्सी पर ऊंघ

मन में आया एक विचार

दूंगी बाबा को विद्या ज्ञान

 

पहुंची स्लेट चाक लेकर

विस्मित बाबा ने खोली आंखें

समझ नहीं पाए कुछ भी बात

मुंह पर सजी बड़ी मुस्कान

 

बाबा चलों पढ़ना सिखलाऊं

इस दुनिया का ज्ञान कराऊं

बाबा ने ली चादर अपनी तान

किसको दूं मैं विद्या का दान

 

मैं भी ठहरी एकदम जिद्दी

हारती नहीं हूं धुन की पक्की

मैंने चादर दी उनकी उतार

पढ़ना लिखना सीखों आज

 

बाबा ने फिर अपनी छड़ी उठाई

कमर में मेरे धम्म से लगाई

भागे छड़ी उठाकर मेरे पीछे

तब मैंने भी वहां से दौड़ लगाई

बाबा पीछे और मैं थी आगे

बाबा ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा

कान पकड़कर मैंने सौगंध खाई

फिर नहीं बूढ़ों की करूं पढ़ाई

 

अलका शर्मा,

शामली, उत्तर प्रदेश

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय