सतर्क रहकर लक्ष्य को चुन,
ललकार की है, तुझ में एक धुन,
हृदय की झंकार सुन!!
एक नया सा, तुझ में जुनून,
साथ में भी रख सुकून,
समय का तू कर ना खून,
हृदय की झंकार सुन!!
जिंदगी रंग बिरंगा ऊन,
एक नया सा ख्वाब बुन,
हर सपने को कर दे तू पूर्ण,
हृदय की झंकार सुन!!
मधुर सी ध्वनि, तुझ में करे गुनगुन,
खुशनुमा सा, तू एक शगुन,
बेशुमार तुझ में है गुण,
हृदय की झंकार सुन!!
तुझ में कौशल, हो जा निपुण,
सतर्क रहकर अपनों को चुन,
ललकार की है, तुझ में एक धुन,
हृदय की झंकार सुन!!
डॉ0 माध्वी बोरसे
राजस्थान (रावतभाटा)