.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 12 मार्च 2022

प्रेम जोत

 चैत्र की दहलीज़ में ,

दस्तक देता कह रहा,

 मद मस्त बसंत,

लिपटकर  मार्तंड की,

नव किरणों में ,

नवसृजित नवोदित संवत्सर के,

आंगन में जलती रहे,

मधु, अद्भुत प्रेमजोत।

नवरात्रि के  मुदित आंचल में,

उम्मीदों उमंगो की ,

सौम्य सुरभित,

इठलाती तरुणाई से,

कण कण हो जाए,

प्रफुल्लित पुष्पित ओतप्रोत।


मधु वैष्णव ‘मान्या’

जोधपुर, राजस्थान,

 

 

 

 

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय