.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 12 मार्च 2022

दिशा और दृष्टि

 

डाली की शोभा से तुम

क्यों कर शोभित होंगे,

अपनी दिशा और दृष्टि से

लोक रंजक कब तुम होंगे ।

 

                    किन सुविधाओं में जीवन बीता

क्या  ठाठ कर जीवन रीता,

नहीं माने रखता जीवन में

किस-किस को तुमने लूटा ।

 

पशु पक्षी और मानव जन

प्रकृति के अंग रहे सब,

तुम्हें देख कितने हरखाए

उन्हें देख कब खिल उठे तुम ।

 

माने रखता है मरने वालों का

सब के दुख-दर्द हरने वालों का,

सर्वस्व लुटाकर जो जन जीते हैं

वे सदा अमीट छाप छोड रीते हैं ।

 

 

 डॉ0 भरत पटेल

पूर्व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग,

नीमा गर्ल्स आर्ट्स कोलेज, गोज़रिया गुजरात

सी/ 203, नेस्ट हाऊस, न्यू सीटी लाईट रोड़, 

डी.आर.बी. कोलेज के सामने, अलथाण,

सूरत , गुजरात

 

  

 

 

 

 

  

 

 

 

  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय