.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

चलो गांव की ओर


घर से निकले थे शहर को

कर रहे थे रोजगार की तलाश

भूखे प्यासे गली गली घूमे

थक गए अब तो हो गए हताश

दब गई आवाज मशीनों का है शोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

मशीनों की नगरी है यहां

इंसानों की कहाँ सुनते हैं

आदमी को ठगने के

ताने बाने सब बुनते हैं

कदम कदम पर बैठे हैं बेईमान और चोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

कारें फैक्ट्रियां धुआं उगल रही

गंदगी से भरे हैं शहर के सब नाले

धुआं अंदर जा रहा सब के

फेफड़े हो गए सभी के काले

गुनाह के धंधों में चलता है पैसे का ज़ोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

इंसानों की बहुत भीड़ हर जगह है लगी

हर कोई उस भीड़ में खुद अकेला है

 चलते फिरते हाड़ मांस के पिंजरे हैं लगते

कहने को तो ज़िन्दा इंसानों का मेला है

ऐसा लगे जैसे कोई खींच रहा अपनेपन की डोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

आदमी की मजबूरी यहां सरेआम बिक रही

ईमानदारी बेईमानी के आगे नहीं टिक रही

बातों से लेकर खाने तक हर चीज़ में खोट है

इंसानियत बाजार में आज सरेआम पिट रही

आदमी के शरीर से खेल रहे मिलावटखोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

कितना सकूं है मेरे गांव में शहर में वो बात कहां

जुगनू चमकते हो तारों जैसे ऐसी वो रात कहाँ

हर तरफ ताजी हवा हरियाली है गांव में

गंदगी का आलम है शहर में देखो जहां

जंगल में गाती कोयल नाचते है मोर

चलो वापिस चलें अपने गांव की ओर

 

रवींद्र कुमार शर्मा

घुमारवीं

बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश

सर्वाधिक लोकप्रिय