.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

सूरज आया

 सूरज आया सूरज आया

कितनी सुंदर सुबह लाया

दादा-दादी सैर पर जाएं

 चाचू कसरत कर दिखलाएं

मम्मी पापा ने योग लगाया

सूरज आया सूरज आया

उठो बच्चों अब मत सो ओ

इतना प्यारा समय न खो ओ

आंख में अन्जन मुंह में मंजन

जल्दी से अपना मुंह धोओ

तुम भी नहा लो मैं भी नहाया

सूरज आया सूरज आया

रात को है दूर भगाया

सूरज आया सूरज आया

सुखप्रीत सिंह "सुखी"

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय