.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

मंगलवार, 1 जून 2021

वो लौट आया है

 वो लौट आया है फिर से

जिसकी उपस्थिति खलती रही

पिछले दिनों

वो हुआ था कुछ ओझल

आँखों से

तो चैन मिला मन को

मस्तिष्क को

निजात मिली थी

उसके डर से

पर अब सच में

वो लौट आया है फिर से...

हमें फिर संभलना होगा

अपनी दिनचर्या को

पुनः बदलना होगा

भीड़-भाड़ से दूर

मुख पर मास्क ना लगाने का

अब ना कोई बहाना होगा

वैक्सीन-टीका लगवाना होगा

लौटकर आया शत्रु (कोरोना)

और भी प्रबल होता है

बचाव ही उसका हल होता है

हम संभल के निकलें

अपने अपने घर से

वो लौट आया है फिर से... 

                - व्यग्र पाण्डे

गंगापुर सिटी, राजस्थान

 

              

 

सर्वाधिक लोकप्रिय