.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

मंगलवार, 1 जून 2021

सबला

  निकिता ढौंडियाल

       पूरा नाम : निकिता कौल ढोंडियाल

पति : स्वर्गीय मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल

निवास : देहरादून, उत्तराखण्ड

सेवा क्षेत्र : भारतीय सेना

निकिता  भारतीय वीरांगनाओं में जुड़ा नया सितारा हैं | वे एक बहादुर पति की बहादुर पत्नी हैं जिन्होंने पति के वीरगति प्राप्त कर लेने पर शोकाकुल होकर विलाप नही किया वरन उनके अधूरे छोड़े हुए कार्य को पूरा करने का निश्चय किया | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों से एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता ढौंडियाल का सपना आखिरकार पूरा हो गया। ओटीए, चेन्नई में कड़ी ट्रेनिंग के बाद वह इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उनके कंधे पर सितारे लगाकर उनको बधाई दी। लेफ्टिनेंट निकिता ने पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास की थी। कश्मीर के पुलवामा में 8 फरवरी 2019 में आतंकियों से लोहा लेते हुए देहरादून निवासी मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद हो गए थे। इसके बाद निकिता ने पति के नक्शे कदम पर चलते देश सेवा करने की ठान ली।  पिछले साल इलाहाबाद में वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली। शनिवार को निकिता लेफ्टिनेंट बनने के बाद वह अपने शहीद पती के नक्शे कदमों पर चल देश की सेवा करने में जुट जाएंगी।  शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल 29 मई 2021 को भारतीय सेना में शामिल हो गईं | उन्होंने कहा-

“मेरी यात्रा अभी शुरू हुई है | पिछले 11 महीनों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है | मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया | मेरी सास, मेरी मां जो मेरी इस यात्रा का हिस्सा रहीं | उनके बिना मैं ये नहीं कर सकती थी | मैं बस ये कहना चाहती हूं कि जिस तरह का भरोसा आप लोगों ने मुझ पर दिखाया है उसने मेरी यात्रा को आसान बना दिया है | मैं सभी से यही कहना चाहूंगी कि अपने पर भरोसा बनाए रखें | आपने जो कुछ भी ठाना है उसे हासिल करने से आपको कुछ भी नहीं रोक सकता है | बस भरोसा बनाए रखें |”

महिलाओं को संदेश देने के सवाल पर निकिता ने कहा,

अपने पर भरोसा बनाए रखें | आपको लग सकता है कि कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है | आपको लग सकता है कि आप हार रही हैं, अगर आप हार भी जाती हैं तो ये मत मानिए कि जिंदगी खत्म हो गई | आपको फिर से उठकर कोशिश करनी होगी | एक दिन आप जीतेंगी सिर्फ अपने पर भरोसा बनाए रखें |

 

स्रोत: विविध

 

सर्वाधिक लोकप्रिय