.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

इसरो.... एक बार फिर


इसरो   एक बार फिर आया,

अन्तरिक्ष में परचम लहराया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान,

वर्ष २०२० का प्रथम सैटेलाइट पहचान ।

सात नवम्बर दोपहर सवा तीन बजे की बात,

 श्री हरिकोटा के सतीश धवन से हुआ लांच।

जाकर स्पेस में पाया PSLV C 49 ने स्थान,

बना दिया जिसने ,भारत देश को महान।

जो हुआ , दस उपग्रहों के साथ लांच,

दिलाई, नौ विदेशी उपग्रहों को पहचान ।

आर्न ऑब्जर्वररिसेट की एडवांस सीरीज,

किसी भी मौसम में, पृथ्वी पर भेजे तस्वीर।

रॉकेट में लगे, आन बोर्ड कैमरे ने पाया,

धरती की, खूबसूरत तस्वीर को दिखलाया।

PSLV C- 49 के चौथे सेपरेशन के बाद ,

EOS-O1 ने दिखलाई तस्वीर साफ ।

सीमाओं पर नजर, भारतीय सेना की मदद का वादा,

खेती फारेस्ट्री और डिजास्टर मैनेजमेंट का इरादा।

मिशन विशेष बन दुनियाँ में छाया,

कितना उपयोगी सैटेलाइट आया।

इसरो का इक्यानवाँ मिशन अभियान,

स्पेस में भेजे सैटेलाइट की 328  संख्या,ये जान।

 

अन्जनी अग्रवाल ‘ओजस्वी

सहायक अध्यापिका 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय 

सेमरुआ सरसौल

कानपुर नगर

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय