दिनाँक: 14-10-2020
बहुत विशेष रहा इस बार का हिन्दी दिवस | ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | गोष्ठी के आयोजन का शुभारम्भ श्रीमती गीता वर्मा जी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया शामली द्वारा किया गया | कार्यक्रम में अतिविशिष्ट लोगों का शमिल होना अभिभूत करने वाला था | श्रीमती जसजीत कौर जी, जिलाधिकारी शामली और श्री शम्भूनाथ तिवारी जी, मुख्य विकास अधिकारी शामली कार्यक्रम में सम्मिलित हुए | श्रीमती ललिता प्रदीप, निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, लखनऊ से ..| श्री गुरुमेन्द्र सिंह राज्य परियोजना लखनऊ से | श्री योगराज सिंह, मण्डलीय उपशिक्षा निदेशक सहारनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर | श्री भीम जी उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट जनपद मुज़फ्फरनगर से | वक्ताओं में हिन्दू इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दिनेश शर्मा जी, जनपद गोंडा से अध्यापिका श्रीमती अंकिता मिश्रा जी, जनपद कानपुर से अध्यापिका श्रीमती अंजनी अग्रवाल जी, जनपद मुज़फ्फरनगर से श्रीमती मीरा शर्मा जी और वहीँ की डायट के समस्त प्रवक्तागण | जनपद महाराज गंज से श्री ओमप्रकाश जी, जनपद शामली से श्रीमती अलका शर्मा जी .... और अन्य विभिन्न जनपद से अनेकों विद्वानों ने अपने विचार प्रस्तुत किये |
दिनाँक : 24-10-2020
मीना दिवस पर इस बार ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया | पिछले वर्ष कलेक्ट्रेट सभागार में मीना के जन्मदिवस पर भव्य आयोजन किया गया था| परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजन किया गया | आयोजन में दर्जनों जनपदों से सैंकड़ों प्रतिभागी सम्मिलित हुए | कार्यक्रम में कई विद्वान और विदूषियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये | जनपद कानपुर से अंजनी अग्रवाल, महाराजगंज से श्री ओमप्रकाश, कासगंज से श्री दिनेश कुमार शर्मा, कौशाम्बी से श्री ओमप्रकाश सिंह, बरेली से श्रीमती रूचि सैनी, लखीमपुर से श्रीमती कविता गुप्ता, बुलंदशहर से भावना मांगलिक, हापुड़ से कविता सिंह, शामली से श्री पुष्पेन्द्र गोस्वामी और श्रीमती अलका शर्मा जी तथा अन्य अनेक जनपदों से अन्य विद्वतजन | सभु प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये |