
आया-आया कोरोना आया,
साथ मे अपने बीमारी लाया,
चीन से साथ दौडकर आया,
मौत का जैसा सौदागर आया।।
हाथ से छूते ही फैल जाता,
फेफडों का ये दुश्मन आया,
सासों को सबकी हर लेता,
पास नहीं भाई इसके जाना।।
सब देशों मे कोरोना फैल रहा हैं,
कोई दवा ना कोई मंत्र हैं इसका,
जान बचाने का ना दिखता यंत्र,
सावधानी ही हैं इसका उपाय।।
सामाजिक दूरी सब रहे बनाकर,
हाथ धोएँ साबुन सब बार-बार,
सेनेटाइजर का सब करे प्रयोग,
प्रतिरोधक क्षमता को ले बढाएँ।।
सभी घर पर रहे ,सुरक्षित रहे,
इस नियम पर सब करें अमल,
गर्म पानी,दही,छाछ ही पीना हैं,
सम्पर्क से सबके दूर रहना हैं।।
कोविड-19 नाम वायरस का,
मौत का जाल बिछा चारों ओर,
मास्क का भी सब करें प्रयोग,
जीवन सबका बडा ही अनमोल।।
नीतू सिंह(स.अ.)
क.पू.मा.वि.भूरा
क.पू.मा.वि.भूरा
कैराना(शामली)