.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

रविवार, 31 मई 2020

अपनी बात


(सम्पादकीय)
लॉकडाउन में सरकार द्वारा कुछ शर्तों के साथ थोड़ी-थोड़ी ढील दी जा रही है | अर्थव्यवस्था को जिस तरह निरन्तर हानि हो रही है उसे रोकना भी आवश्यक है | लेकिन फिलहाल तो देशवासियों की जान बचाना ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है | यह भी एक बहुत बड़ा सत्य है कि इस कोरोना विषाणु ने मनुष्य को बहुत कुछ सिखा दिया | कम से कम कुछ ऐसी आदतें तो हम छोड़ेंगें या बदलेंगें ही जो संक्रामक रोगों का कारण बनती हैं | जैसे किसी परिचित के सामने आते ही हाथ आगे बढ़ा देना या फिर तुरन्त गले लग जाना | अवश्य हमें अपने मिलने -जुलने वालों का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहिए परन्तु झट से हाथ मिला लेना या गले लग जाना जैसी आदतें छोड़ देने में ही भलाई है | पता नही कौन कहाँ-कहाँ से होकर रहा है ? रास्ते में किस-किस चीज़ को छुआ होगा ? किस-किस से मुलाक़ात हुई होगी ? कौन कितने विषाणु और जीवाणु लिए घूम रहा है ? कुछ पता नही |
  घर से बाहर अक्सर कार्यक्षेत्र में या फिर सार्वजनिक जगह पर पीने के पानी के स्रोत के पास एक कॉमन गिलास रखा होता है | सभी उसे ही प्रयोग करते रहते हैं | यह भी बड़ी अस्वास्थ्यकर आदत है | बीमारियों से मुक्त रहना है तो अपने आप में सुधार करना ही होगा | स्वच्छता को  गम्भीरता पूर्वक अपनाना होगा | स्वच्छता को एक आवश्यक संस्कार की तरह बच्चों को सिखाना होगा | हमारे आसपास के लोग स्वस्थ रहेंगें तभी तो हम भी स्वस्थ रहेंगें |
आशा है आप सभी पूर्णतया स्वथ्य और प्रसन्नचित्त होंगें |
- जय कुमार

सर्वाधिक लोकप्रिय