.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

रविवार, 5 जुलाई 2020

यहाँ-वहाँ


मीना मँच शामली द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘Keep On Learning’ द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया | बच्चों ने ऑनलाइन परीक्षा का पहली बार अनुभव प्राप्त किया | इस परीक्षा के लिए श्री अमित कुमार शर्मा, श्री नवीन कुमार शर्मा और श्रीमती वन्दना अहलावत द्वारा परीक्षा के प्रश्नों का चयन किया | सृजन के संपादक द्वारा परीक्षा का संचालन किया | सभी बच्चों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया | बच्चों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर उत्साहवर्द्धन हेतु प्रशंशा-पत्र भी  पर प्रदान किये गये |

सर्वाधिक लोकप्रिय