एक प्यारा एहसास जिन्दगी,
सुख-दुःख का नाम जिन्दगी,
कभी आशा तो कभी निराशा,
कभी धूप-छाँव का नाम जिन्दगी।।
कभी सुखों का सागर जिन्दगी,
कभी गमों का पहाड़ जिन्दगी,
पल मे खुशियों का बाग जिन्दगी,
क्षण मे हो जाती शमशान जिन्दगी।।
सुख का होता आलम अलबेला,
घर मे रहता खुशियों का रेला,
दुख का भी होता अलग मिजाज,
हर तरफ लगता मायूसियों का मेला।।
आपदाएं जीवन मे आती रहतीं,
डँटकर करना इन सबका सामना,
हिम्मत से जीवन जीना हैं जिन्दगी,
कभी सरल कभी जटिल जिन्दगी।।
कभी हार नहीं माननी हैं जिन्दगी,
कितने भी ले इम्तिहान जिन्दगी,
सावधानी से करें जीवन का निर्वाह,
कभी फूल व काटों की सेज जिन्दगी।।
-नीतू सिंह