शीर्षक : "मेरी टार्च स्लेट”

विषय: विज्ञान
कक्षा: सभी के लिए उपयोगी।
आवश्यक सामग्री: एक गत्ते का टुकड़ा, काले रंग का कागज या कपड़ा, चिपकाने वाली टेप, रंगीन कागज़, चिपकाने के लिए विशेष पदार्थ व प्रयोग करने हेतू एक व्हाइट बोर्ड मारकर इत्यादि।

इतना कार्य करने के उपरांत इस स्लेट का प्रयोग करने हेतू कागज से एक टार्च का निर्माण कर इसे भी सुन्दर रंग बिरंगे कागज से कवर करके प्रयोग करने हेतु, तैयार कर लेंगे। बस अपनी स्लेट हो गयी तैयार।
प्रयोग की विधि: प्रयोग करने हेतू सर्वप्रथम इस स्लेट पर अपनी विषय वस्तु के मुख्य बिन्दु व्हाइट बोर्ड मारकर से लिख लेंगे। जो काले ही रंग के प्रष्ठ सतह के कारण प्रदर्शित नहीं हो पायेंगे।
जब अपनी बनायी गयी टार्च को पारदर्शी पन्नी के नीचे खुली हुयी किनारी से डालते हैं, तो उसी टार्च के ऊपर के अक्षर दिखाई दे जाते है।
सावधानियां: पारदर्शी पन्नी के ऊपर लिखने के लिए आसानी से मिटने वाली स्याही के बोर्ड मारकर का ही प्रयोग करना चाहिए। पन्नी एक समान व मजबूत हो तथा लगने के बाद सिलवटें रहित हो। स्लेट के किनारे सही प्रकार से चिपके हो, व खुली हुई किनारी भी प्रयाप्त रूप से मजबूत व लचकरहित हो। बनायी गयी टार्च भी अच्छी प्रकार से चिपकी हो, व लचकरहित हो।
विशेष: पहले से बनाये गये सम्पूर्ण चार्ट व लिखित सामग्री पर एक साथ ध्यान देना किसी के लिए भी सरल नही होता, फिर बालक तो बालक ही होते हैं। इस स्लेट के माध्यम से बिन्दुओं को पहलु से लिखे होने पर भी हम अपने इच्छित बिन्दु पर बालको का ध्यान केंद्रित करा सकते हैं, जिससे अधिगम उद्देश्य प्राप्त करने में थोड़ी परेशानी को कम किया जाता सकता है।
नवीन कुमार शर्मा (स.अ.)
बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय, टपराना