.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

बुधवार, 1 जनवरी 2020

यहाँ-वहाँ (जनवरी 2020)


गत माह दिनांक 10 दिसंबर 2019 को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद शामली के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अद्ययनरत पांचो विकास क्षेत्रों से 100-100  कुल 500 छात्र-छात्राओं को उनके अध्यापकों के संरक्षण में राज्य के अंदर एक्सपोज़र विजिट हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय मेरठ ले जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय  श्री अखिलेश सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती गीता वर्मा द्वारा बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को शुभाशीष व दिशा निर्देश दिए गए कि वहाँ जाकर जो भी सीख कर आएंगे वो महोदय को बताएंगे। एक्सपोज़र विजिट पर पहुंचे बच्चों ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय के प्रांगण में बैठकर स्वादिष्ट भोजन तथा जलपान आदि  का आनंद लिया । इसके उपरांत विश्वविद्यालय के निदेशक, डीन व प्रोफेसर महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के गाँधी हॉल में छात्र-छात्राओं को जंतु विज्ञान, जीव विज्ञान तथा कृषि विज्ञान से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गयी तथा विश्विद्यालय में संचालित तीनों कॉलेजों, लैब तथा फार्मों भ्रमण कराया गया।जिसमे बच्चों ने रोचक तथ्य अपनी पुस्तिकाओं में नोट भी किये।वनस्पति विज्ञान से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों ने बच्चों में उत्साह ओर भर दिया। अंतः जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री सुधीर कुमार द्वारा एक्सपोज़र विजिट में सहायता प्रदान करने वाले सभी प्रोफेसरों का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर श्री योगेश राठी, श्री खलील अहमद, श्री  धमेन्द्र कुमार, श्री नवीन कुमार शर्मा, श्री सुनील कुमार व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।

सर्वाधिक लोकप्रिय