.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

नवाचार


"वास्तविक पुष्प”
विषय: विज्ञान
कक्षा:  7 के लिए उपयोगी।
आवश्यक सामग्री: अपने विद्यालय के गमले, क्यारी या आस-पास के बाग-बगीचो में लगे पुष्प, चिमटी, आलपिन, कैंची, ड्राइंग ब्रश, ड्राइंग शीट इत्यादि
निर्माण की विधि:  वास्तव में इस नवाचार का निर्माण करने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि यह प्रकृति द्वारा प्रदत्त अति सुंदर रचना है जो बच्चों को अत्यंत प्रिय है। बस इसमें इतना ही करना है की आस पास की क्यारियों या गमलों से कुछ पुष्प  इकट्ठे कर लाने हैं एवं अपनी कक्षा के सभी बच्चों को एक -एक पुष्प देना है, बाकी सभी सामान बालको को देकर आपस में सांझा रूप से प्रयोग कर लेने है।  बच्चों को इस प्रकार की गति विधि करना बड़ा ही रूचिकर लगता है।
प्रयोग की विधि: सभी बालको को पुष्प को ध्यान से देखने के लिए कहकर इसे एक ड्राइंग शीट या कोरे कागज के ऊपर रखने के लिए कहना है। अब बालको के सामने एक  पुष्प का विच्छेन करना है। बालको को भी साथ- साथ ऐसा ही करने क लिए कहना है। बालको को पुष्प के चारों अलग किए गये भागों को सावधानी पूर्वक ड्राइंग शीट पर व्यवस्थित करा लिया जाये व इन भागो का नामकरण भी करा लिया जाये। इतना कार्य जब बालक अपने आप करते है तो बच्चों  को आनन्द  के साथ-साथ वांछित झान भी प्राप्त हो जाता है।
सावधानी: बालक इस प्रकार की गतिविधि एक सही क्रम में करे, दी गयी सभी सामग्रियों का उचित  प्रयोग करे व व्यर्थ में नष्ट न करे, तभी यह विधि अधिक प्रभावी होगी।
विशेष:  सभी प्रकार के पुष्प आस-पास ही मिल जाते है, बालक स्वत: ही प्रकृति के प्रति आकर्षित भी होते हैं, अत: प्राकृतिक वस्तुओं का ज्ञान प्रकृति के द्वारा सहज ही प्रदान किया जा सकता हैं, बालक करके अधिक अच्छी तरह सीखते हैं।

नवीन कुमार शर्मा (स.अ.)
बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय,  टपराना

सर्वाधिक लोकप्रिय