.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

हैप्पी क्रिसमस

 


हैप्पी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस

इंतजार करते हैं  हम सब ।

गये साल को धन्यवाद है

नए साल का करते स्वागत। ।

 

प्रभु ईशू  से करें  प्रार्थना

सेंटाक्लॉज तुम बन कर आना।

हम बच्चों के सपनों में आकर

घर को खुशियों से भर जाना। ।

 

नहीं चाहिए खेल खिलौने

हमको अच्छे मित्र चाहिए।

अच्छी शिक्षा जिनसे मिलती

ऐसी पुस्तक और चित्र चाहिए। ।

 

देश का हर एक कोना महके

ऐसी सुन्दर फुलवारी हो।

हर घर के आंगन में चहके

चिड़िया सी बेटी प्यारी हो। ।

 

यही प्रार्थना प्रभु आपसे

बार बार करते हैं हम सब।

हैप्पी क्रिसमस हैप्पी क्रिसमस। ।

 

ज़मीला खातून

झाँसी उत्तर प्रदेश

 

सर्वाधिक लोकप्रिय