.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शनिवार, 4 जून 2022

युद्ध

  बारह साल के अनुभव ने टी. वी. पर न्यूज देखते हुए , अपने पिता विकास से पूछा -" पापा इस
दुनिया का सबसे बुद्धिमान प्राणी कौन है
  ? "

विकास ने  नाश्ते का कौर मुँह में रखते हुए कहा -" आदमी और कौन .. ? "

 " क्या आदमी ,  सबकुछ कर सकता है ..? " अनुभव  टी. वी. का रिमोट हाथ में घुमाते हुए बोला l "

" हाँ , वो सबकुछ कर सकता है l आदमी  ने साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से चाँद और मँगल ग्रह पर बस्तियाँ बसा लीं हैं l यहाँ तक की  आदमी कहीं से भी बैठे-बैठे पलक झपकते ही अपने दुश्मनों का पल भर में सफाया कर सकता है l "

अनुभव फिर उसी लहजे में बोला- " पापा , आदमी    जब सब कुछ कर सकता है l  तो उसने चिड़ियों से कुछ नहीं सीखा ? " 

" मतलब..? " विकास ने अनुभव को सवालिया नजरों से घूरा l

" मतलब , चिड़ियाँ  रेशों और तिनकों की  मदद से धीरे - धीरे अपना घोंसला बना लेती है l और , उसमें अपने लोगों के साथ आराम से रहती है l झुँड़ में दाना चुगने जाती है l झुँड़ में ही वापस आती है l  मैनें उन्हें कभी आपस में लड़ते - झगड़ते नहीं देखा l क्या , आदमी ने चिड़ियों से कभी  कुछ नहीं सीखा ?  "

कमरे में कुछ देर चुप्पी के कतरे तैरते रहे l

फिर , विकास ने हाथ में लिया नाश्ते का कौर वापस प्लेट में रख दिया और  , अनुभव के बगल में जाकर  बैठ गया l फिर वो अनुभव से बोला - " बेटा , तुम कहना क्या चाहते हो ? "

तब अनुभव , विकास के और करीब खिसक आया l  और  विकास से बोला - " पापा , जब मनुष्य इतना बुद्धिमान है l  तो वो , युद्ध क्यों करता है ? युद्ध के कारण ही  लाखों लोग , युद्ध में मारे  जाते हैं l कितने बच्चे युद्ध के कारण अनाथ हो जाते हैं l कितनी स्त्रियाँ विधवा हो जातीं हैं l लोग विस्थापित हो जाते हैं l लोगों को शरणार्थियों का जीवण जीना पड़ता है l आखिर , युद्ध से किसका भला होता है ?  "

विकास ने बेटे के सिर पर  बड़े प्यार हाथ से फेरते हुए  अफसोस के साथ कहा - " बेटा , युद्ध से किसी का भला नहीं होता l  लेकिन आदमी  कभी - कभी अति- महत्वकांक्षी होने के कारण और कभी- कभी   अपने लालच में ,  अपनी कुँठा को छुपाने के लिए भी   युद्ध लड़ता है l वो , युद्ध का इतिहास पढ़ता जरूर है l लेकिन , इतिहास से कुछ सीखता नहीं है l  सच तो ये कि आदमी ने चिड़ियों से भी कम तरक्की की है l "

महेश कुमार केशरी

 मेघदूत मार्केट फुसरो

 बोकारो, झारखंड

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय