खाली बोतल से विज्ञान

सृजन
0

 


विषय:  विज्ञान

कक्षा: 6-8

आवश्यक सामग्री: पानी या कोल्ड ड्रिंक की तीन खाली बोतले, एक चाकू या कैंची, एक छोटी प्लेट, स्प्रिट, एक रुई का फाया या एल्यूमीनियम के ढक्कन में लगी छोटी मोमबत्ती, माचिस इत्यादि ।

निर्माण की विधि:   एक बोतल को हमे बिना किसी परिवर्तन के ही प्रयोग करना है, दूसरी बोतल को ढ़क्कन के बिना प्रयोग करना है और तीसरी बोतल की तली को चाकू या कैंची से काटकर अलग कर देना है, इस तीसरी बोतल का प्रयोग हम ढ़क्कन के साथ भी प्रयोग कर सकते हैं और बिना ढ़क्कन के भी।

प्रयोग की विधि:  तैयार की गयी बोतलों को हम विज्ञान के विभिन्न तथ्यों को समझाने के लिए प्रयोग कर सकते है, उनमें से कुछ उदाहरण इस प्रकार है-

जिस बोतल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है उस बोतल को लेंगे और इसमें चार चम्मच उबलता हुआ पानी डालकर तेजी से हिलाकर ढक्कन बन्द कर देंगे, अब इस बोतल के ऊपर नल का ठंड़ा जल डालेंगे तो हम देखेंगे कि  बोतल सिकुड़ जाती है, ऐसा क्यों हुआ, यह बच्चों को समझा सकते है कि गर्म हवा व गैसे फैलती है और ठंड़ी हवा व गैसे सिकुड़ती है ।

अब दूसरी बोतल जिसका ढ़क्कन हटाया हुआ है, वह लेंगे तथा साथ में पानी से भरी बाल्टी या कोई भी पानी का बड़ा पात्र लेंगे । बच्चों से इस बोतल को पानी से भरी बाल्टी के अन्दर उल्टा डुबोने को कहेंगे, बच्चे यहां देखेंगे कि ऐसा करने से बल बहुत अधिक लगाना पड़ता है, फिर जब बच्चों को बोतल को थोड़ा तिरछा करके यही कार्य करने के लिए कहा जाता है तो, बच्चे देख पायेंगे कि पहले पानी के अन्दर सेबुलबुले के रूप में हवा बाहर निकलती है फिर बोतल आसानी से पानी में डूब जाती है । इस प्रकार बच्चे यह देख पायेंगे कि खाली  बोतल भी  हवा से भरी होती है, और हवा ऊपर की ओर दाब लगाती है।

        तीसरे प्रयोग के लिए हम तली हटाई गयी बोतल का प्रयोग करेंगे । एक बार ढक्कन के साथ और एक बार बिना ढ़क्कन के । साथ में हम लेंगे एक समतल सतह जैसे शीशे की प्लेट या स्टील की तश्तरी और एक मोमबत्ती व माचिस। मोमबत्ती को समतल सतह पर पर जला कर लगा देंगे, अब इसके ऊपर इस बोतल को ढ़केंगे एक बार ढ़क्कन के बिना दूसरी बार ढ़क्कन के साथ। बच्चे देख पायेंगे कि जब मोमबत्ती को ढक्कन के साथ वाली बोतल से ढ़का जाता है तो मोमबत्ती को  वायु या ऑक्सीजन नहीं मिलती और मोमबत्ती बुझ जाती है इस प्रकार बच्चे सीख जायेंगे कि आग जलाने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक होती है ।

इस प्रयोग के लिए हम तली हटाई गयी बोतल को ढ़क्कन के साथ ही प्रयोग करेंगे, साथ ही हमें आवश्यकता होगी  एक तश्तरी में पानी की, एक मोमबत्ती के एल्यूमीनियम के खाली खोल की व स्प्रिट के फाये या  छोटी मोमबत्ती की । अब हम तश्तरी के पानी के ऊपर मोमबत्ती के हल्के खोल के अन्दर छोटी मोमबत्ती या स्प्रिट के फाये को रखकर जला देंगे और इसे ढ़क्कन वाली बिना तली की बोतल से ढ़क देगे । बच्चे यहां देख पायेंगे कि तली से होते हुये पानी बोतल के अन्दर कुछ ऊपर तक चढ़ जाता है, और पानी के ऊपर मोमबत्ती का  खोल भी मोमबत्ती या फाये को लेकर ऊपर उठता जाता है जब तक कि मोमबत्ती बुझ नहीं जाती, बच्चे यह पहले ही जान चुके है कि आग जलाने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है, यहां बच्चे देख पाते हैं कि बोतल के अन्दर लगभग पांचवे भाग तक ही पानी ऊपर चढ़ पाया है, जबतक मोमबत्ती जल रही थी, इतनी ही वायु या ऑक्सीजन जलने में खर्च हुयी जिसका स्थान पानी ने बोतल के अन्दर ले लिया ।  इस प्रकार बच्चे जान पाते है कि वायु का लगभग पांचवा भाग ऑक्सीजन है ।

सावधानियां: 1. बोतल काटते समय कोई नोकीला किनारा नहीं रहना चाहिए ।

 2. मोमबत्ती या स्प्रिट का प्रयोग करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए।

विशेष:  विज्ञान करके सीखने का विषय है, और जब बच्चे अपने आसपास की वस्तुओं के द्वारा कुछ विशेष करके सीखते है तो उनका कोतुहल देखने लायक होता है साथ ही बालक प्रदत्त ज्ञान को बड़ी ही सरलता व स्वाभाविक रूप से खेल-खेल में ही जटिल तथ्यों को भी समझ जाते है।

   

 

नवीन कुमार शर्मा (स.अ.)

उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8), 

टपराना (ऊन), जनपद- शामली

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!