.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

एक घटना

 


उत्ताल तरंगों की तरह

फैल गया है मेरे मन पर

सराबोर हूँ मैं

उल्लसित हूँ

 

झाग बन उफन रहा है

जल की सतह पर

धरा के छोर पर

छोड़ गया है निशान

क्षार, कूड़ा-करकट अवांछित

 

यही है फेनिल यथार्थ

गुंजार और हुंकार बन

बिखर गया है तटीय क्षेत्र में

एक प्रक्रिया, एक घटना,

एक टीस बन

 

ऋतुओं की तरह बदल रहा है चोला

बैसाख सा ताप

आषाढ़ की व्यग्रता

भाद्रा की वृष्टि

शरद की शीत

और शिशिर की

कंपकंपी बन

 

जन्मा है धरती पर

अकलुष प्रेम।

-शैलेन्द्र चौहान

जयपुर, (राजस्थान)

 

सर्वाधिक लोकप्रिय