.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

गरबे वाली माँ !

 

        इस बार गरबे के लिए सुनंदा ने बहुत महंगी ड्रेस का प्रबंध किया  । सुनंदा के पति सुरेश भी गरबे के बहुत शौकीन । दोनों अच्छी तरह से सज धज कर शहर के प्रसिद्ध गरबा मंडल में जाने को तैयार हो गए । आज सुनंदा ने विशेष श्रंगार किया ।

अचानक माँ ने अपने कमरे से आवाज लगा दी " बेटा सुरेश,मुझे ठंड देकर बुखार आ रहा है । बदन दर्द बहुत हो रहा है। सांस लेने में तकलीफ हो रही है" इससे पहले कि सुरेश,माँ के पास पहुंचता सुनंदा ने चिल्लाते हुए कहा" पहले घड़ी देखिए । समय हो गया है । आज तो गरबे का विशेष महत्व है । जब भी कहीं बाहर जाने का होता है माताजी पहले बीमार पड़ जाती है । हमेशा अड़ंगा लगा देती है । घर होना कोई अनोखी बात नहीं है "

सुरेश ने माँ को पानी के साथ बुखार की गोली पिला दी। ऊपर से मोटी रजाई डाल दी । जल्दी वापस लौटने का कहकर दोनों गरबा करने के लिए अपनी कार से चले गए ।

मंहगे लहंगे चुनर में सजी-धजी सुनंदा आज सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी । आज सुनंदा का उत्साह उमंग देखने लायक था।  देर रात तक गरबा चलता रहा ।

घर पर माँ को संभालने वाला कोई नहीं था। बुखार बढ़ता ही जा रहा था ।बदन दर्द से परेशान माँ पलंग पर पानी पानी चिल्लाती रही । गरबा खत्म हो जाने के बाद सुरेश और सुनंदा शहर के प्रसिद्ध ढाबे पर खाना खाने चले गए । रात अधिक होने पर दोनों अपनी कार से वापस घर आ गए । घर पहुंचते ही सुनंदा बोली " आज तो गरबे में आनंद आ गया । एक से एक सुंदर कपल सज धज कर आए थे। मेरी ड्रेस की सभी तारीफ कर रहे थे । ...अबतो बहुत थक गई हूं।  जोरों से नींद आ रही है । आज तो रतीजगा हो गया"

यह कहकर सुनंदा अपने बेडरूम में चली गई । सुरेश माँ के कमरे में गया  माँ पर हाल थी बहुत तेज बुखार चढ़ा हुआ था बुखार के कारण कंपकंपा रही थी। पसीने में तरबतर हो गई 

  सुरेश ने बुखार की एक गोली और  माँ को दे दी । सुबह डॉक्टर को दिखाने का कहकर बेडरूम में जाने लगा ।  माँ ने रोते हुए कहा-

" बुखार और बदन दर्द के कारण आज गरबे वाली  माँ ने मेरा भी रातिजगा करवा दिया "

 -रमेश चंद्र शर्मा

इंदौर, मध्यप्रदेश  

 

 

 

सर्वाधिक लोकप्रिय