.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

रोज सुबह

 

रोज सुबह मैं उठती हूँ ,

झट से मंजन करती हूँ |

साबुन से रोज नहाती हूँ ,

तब ही खाना खाती हूँ |

 

ईश्वर का मैं करती ध्यान ,

वे ही देते हमको ज्ञान |

 

फिर मैं जाती हूँ स्कूल ,

जहाँ खिले हैं सुन्दर फूल |

 

स्कूल मेरा सबसे प्यारा,

मुझको लगता बहुत ही प्यारा |

 

 

- जय कुमार

 

सर्वाधिक लोकप्रिय