रोज सुबह

सृजन
0

 

रोज सुबह मैं उठती हूँ ,

झट से मंजन करती हूँ |

साबुन से रोज नहाती हूँ ,

तब ही खाना खाती हूँ |

 

ईश्वर का मैं करती ध्यान ,

वे ही देते हमको ज्ञान |

 

फिर मैं जाती हूँ स्कूल ,

जहाँ खिले हैं सुन्दर फूल |

 

स्कूल मेरा सबसे प्यारा,

मुझको लगता बहुत ही प्यारा |

 

 

- जय कुमार

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!