जनपद शामली के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास गाँव मारुखेड़ी में माननीय गन्नामंत्री श्री सुरेश राणा जी द्वारा किया गया | कार्यक्रम में जिलाधिकारी शामली श्रीमती जसजीत कौर,डायट मुज़फ्फरनगर के प्राचार्य श्री भीम सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली श्रीमती गीता वर्मा उपस्थित रहीं |