* प्राथमिक विद्यालय नाला नम्बर 1,विकास खंड - कांधला, जनपद - शामली में दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक,नो दिवसीय मिशन शक्ति अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।नव रात्रि की पावन तिथियों में सरकार द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ,प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार विद्यालय में अभिभावकों को सोशल डिस्टेंसिंग में बुलाकर,व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से,मोबाइल पर विषय से सम्बंधित लघु फिल्मे दिखाकर,विषय से सम्बंधित चार्ट बनाकर,गांव में बालिकाओं,युवतियों एवम महिलाओ को कार्यक्रम के विषय मे बताकर जागरूक किया।घरेलू हिंसा,चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर,महिला हेल्पलाइन नम्बर,पॉकसो एक्ट,बाल विवाह,स्वास्थ्य एवं सुरक्षा,मौलिक अधिकार,बाल अधिकार,आत्मसुरक्षा आदि विषयों पर महिलाओं के साथ गांव में जाकर चर्चा की ओर उन्हें इन सब के विषय मे बताया।
* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवरात्र की शुभ तिथियों में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता एवं सुरक्षा के लिए विशेष मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों विशेष रूप से बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा इस हेतु अनेकों गतिविधियों जैसे आत्मरक्षा प्रशिक्षण मीना मंच ,जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम ,मीना कैंपेन आदि का आयोजन किया जाता रहा है । मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना, उन्हें स्वावलंबी बनाना, उन्हें संरक्षित एवं सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने के लिए प्रशिक्षित करना एवं उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना है।
इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय नाला नंबर-2, विकास-क्षेत्र-कांधला,जनपद- शामली में तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कांधला शामली में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक ब्लॉक स्तरीय "मिशन शक्ति नवरात्र स्पेशल "प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला समन्वयक बालिका श्री राजीव देशवाल जी, जिला समन्वयक समुदाय श्री अमित चौहान जी,खंड शिक्षा अधिकारी कांधला डॉ विजेंद्र कुमार बालियान जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला समन्वयक बालिका द्वारा मिशन शक्ति में नारी सुरक्षा
, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के विषय में सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर 12×10 फुट बड़ी मिशन शक्ति आधारित एक आकर्षक रंगोली का निर्माण किया गया। जिला समन्वयक महोदय व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ए आर पी टीम ,समस्त संकुल शिक्षकों एवं सहायक अध्यापक- अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
द्वारा - प्रीति चौधरी मीना मंच सुगमकर्ता प्राथमिक विद्यालय नाला-, 2कांधला, शामली