करो पितामह का तुम उपदेश याद,
कहा था उन्होंने.....
रणभूमि में जाओ बार-बार
पर मत करो अपनी मातृभूमि का बंटवारा स्वीकार,
लोग कहते हैं कश्मीर हमारा हैl पंजाब हमारा है
दिया दान में हमने उन्हें...
आज वो कहते हैं कि पाकिस्तान हमारा है।
ए मेरे देश के वीरो
उन्हें बताओ मातृभूमि का दूध हमारा न्यारा है ।
हम वो नहीं जो दान देकर वापस लिया करते हैं ।
पर सिर उठाने वालों के सिर काट भी दिया करते हैं।
दिया गांधी जी ने हमें उपदेश अहिंसा का
कहा कोई एक मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो।
पर ए मेरे देश के वीरो
आज अगर कोई तुम्हें एक मारे तो तुम उसको चार जड दो। ताकि देख ले यह दुनिया
हम नहीं है कायर । मातृभूमि के लिए ,
कर सकते हैं हम भी अपने प्राण न्योछावर।।
-सुनीता आर्य