आओ राष्ट्रहित में कुछ काम करें,
शिक्षा का प्रसार कर राष्ट्र का निर्माण करें।
बच्चों को जब हम पढ़ाएंगे ,
तभी राष्ट्र को आगे बढ़ाएंगे।
नन्ही दुनिया में जाकर कुछ काम करें,
शिक्षा का प्रसार कर राष्ट्र का निर्माण करें।
स्कूलों में गतिविधि व भयमुक्त,
सुन्दर वातावरण का सृजन करें |
शिक्षा को आनंदायी व सरल,
बना कर राष्ट्र का निर्माण करें।
आओ राष्ट्रहित में कुछ काम करें,
शिक्षा का प्रसार कर राष्ट्र का निर्माण करें।
बच्चे जब शिक्षा का वरण करेंगे,
तभी तो देश हित में कार्य करेंगे।
शिक्षा का दीप जलाना है,
मिलकर अंधियारे को भगाना है
सरकार की योजनाओं का,
बढ़-चढ़ प्रचार प्रसार करें
आओ राष्ट्रहित में कुछ काम करें।
शिक्षा का प्रसार कर राष्ट्र का निर्माण करें।
देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है,
बच्चे ही राष्ट्र का सरोकार है
जीवन को कठिन से आसान बनाएं,
बच्चों को शिक्षा की दुनिया से अवगत कराएं।
आओ शिक्षा के संबंध में पुनःविचार करें।
थोड़ा बच्चों को प्यार अच्छा व्यवहार करें
आओ राष्ट्रहित में कुछ काम करें,
शिक्षा का प्रसार कर राष्ट्र का निर्माण करें |
मिटठन सिंह
प्रभारी अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय नागल-2
-