सुनो सुनो एक लड़की, कोई गीत सुनाती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको समझाती है ।।
बेटी हो या फिर बेटे, औलाद सभी भारत की ।
मिलजुलकर हम सब ही, सेवा करेंगें इसकी ।।
भेदभाव ना करना, सबको बतलाती है
क्या करना ना करना, सबको समझाती है ।।
मिलजुलकर हम सब ही, सेवा करेंगें इसकी ।।
भेदभाव ना करना, सबको बतलाती है
क्या करना ना करना, सबको समझाती है ।।
छोटी सी उमर में कोई, ब्याह कभी ना करना ।
पढ़लिख के सही राहों पे, कदमों को आगे रखना ।।
अच्छी शिक्षा से जीवन मे, भई रोशनी आती है...
क्या करना क्या ना करना सबको बतलाती है ।।
पढ़लिख के सही राहों पे, कदमों को आगे रखना ।।
अच्छी शिक्षा से जीवन मे, भई रोशनी आती है...
क्या करना क्या ना करना सबको बतलाती है ।।
अन्याय को सहकर के, मुँह को बन्द न रखना ।
कुछ गलत किया ना तुमने, फिर काहे का डरना ।।
बुरा करे जो उसको, सबके सामने लाती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको बतलाती है ।।
कुछ गलत किया ना तुमने, फिर काहे का डरना ।।
बुरा करे जो उसको, सबके सामने लाती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको बतलाती है ।।
वो मेरी सहेली मीना, शनिवार को आती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको बतलाती है ।।
सुनो सुनो एक लड़की, कोई गीत सुनाती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको समझाती है ।।
क्या करना क्या ना करना, सबको बतलाती है ।।
सुनो सुनो एक लड़की, कोई गीत सुनाती है ।
क्या करना क्या ना करना, सबको समझाती है ।।
-जय कुमार