विषय: विज्ञान
कक्षा: 6,7 व 8 सभी के लिए उपयोगी।
आवश्यक सामग्री: खिलौना कार या सीडी प्लेयर की पुरानी मोटर, यूएसबी पोर्ट युक्त बेकार मोबाइल चार्जर की केबल,पी वी सी पाइप का एक छोटा टुकड़ा, एक पुराने मर्तबान का ढक्कन, चिपकाने के लिए विशेष पदार्थ इत्यादि
निर्माण की विधि: सबसे पहले मोटर का एक बैटरी द्वारा परीक्षण कर लेंगे कि मोटर चालू स्थिति में है। अब मोटर के पावर बिन्दुओं पर आयरन द्वारा यू एस बी वायर लगा देंगे। अब इस मोटर का मोबाइल चार्जर या पावर बैंक द्वारा परीक्षण कर लेंगे कि मोटर के साथ वायर ठीक प्रकार से जुड़ गयी है। मोटर के साथ एक प्लास्टिक की पंखुड़ियां लगा देंगे। पखुड़ियां पलास्टिक की बोतल से बनाया जा सकता है या बनी बनाई भी ले सकते हैं। पंखे के स्टैंड के लिए पाईप के टुकड़े व मर्तबान के ढक्कन का प्रयोग करेंगे। मर्तबान के ढक्कन में पाइप के परिधि के बराबर छेद करके इसमें इस पाइप का एक सिरा डालकर विशेष पदार्थ द्वारा चिपका देंगे व दूसरे सिरे पर अपने तैयार मोटर को चिपका देंगे। मोटर और यू एस बी पोर्ट के बीच एक छोटा स्विच लगाकर उसे भी स्टैंड पर चिपका सकते हैं। बस हो गया अपना पंखा तैयार।।
प्रयोग की विधि: इस पंखे को प्रयोग मोबाइल चार्जर या पावर बैंक के द्वारा कर सकते हैं। इसके अलावा दो सैल की बैटरी बनकर भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
प्रयोग क्षेत्र: घर, स्कूल व अन्य स्थानों पर जहां हम आराम से बैठकर पढ़ाई या अपना कार्य कर रहे हो वहां गर्मी के समय इस पंखे का प्रयोग करना लाभप्रद हो सकता है, साथ ही साथ सफर के समय भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।
विशेष: इस माड़ल का निर्माण हमारे विद्यालय के कक्षा 8 के एक छात्र द्वारा किया गया था जिसे 2016 में डाइट मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी “उन्नयन” में प्रदर्शित किया गया था। प्रदर्शनी में आये बहुत से लोगों ने इस माड़ल की प्रशंसा की थी और अपने विद्यालयों में भी इसको बनाकर प्रयोग करने की बात कही थी। बहुत से अध्यापक- अध्यापिकाओं ने बताया था कि उनके विद्यालयो में या तो विद्युत सप्लाई है ही नही या बहुत समय तक पावर कट रहता है, तो ऐसी स्थिति में यह पंखा थोड़ी तो राहत दे सकता है।
नवीन कुमार शर्मा (स.अ.)
बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय, टपराना