.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

सोमवार, 11 नवंबर 2019

दीया हूँ मैं



बहुत जला हूँ ,
तभी तो तुम देख पाए..
वो राह ,
जिस पर चलकर..
             पायी मन्जिल तुमने |
             जीता दिलों को तुमने ||
तेल मेरा था,
और बाती भी मेरी..
और तपन  !!!!!
वो भी मैंने ही  तो सही..
          लेकिन पथ पर तुम चले |
          वो भी बिना तपे, बिना जले ||
जाओ पथिक ,
जाओ तुम अब ..
आगे चलोगे तो मिलेंगें,
और भी दीये मुझ जैसे ..
        जो पूरे करेंगें तुम्हारी चाह |
        दिखाएंगें तुम्हें आगे की राह ||
यहाँ रहकर ,
लड़कर पवन झकोरों से .
अभी तो ,
और जलना है मुझे ..
       सदा से ऐसे ही जीया हूँ मैं |
      क्योंकि दीया हूँ मैं ……….
-जय कुमार

















सर्वाधिक लोकप्रिय