चलो चलो चलो ,स्कूल चलो ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो।
मिलजुलकर स्कूल चलो
चलो चलो चलो, स्कूल चलो।
जैसे-जैसे गर्मियों में घूम के आए,
वैसे वैसे वापस लौट के चलो।
जैसे जैसे गर्मियों में घूम के आए,
वैसे वैसे वापस लौट के चलो ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो।
बस्ता तुम्हारी राह देखे,
किताबे तुमको ऐसे निहारे ।
बस्ता तुम्हारी राह देखे,
किताबे तुमको ऐसे निहारे।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो ।
छोड़ कर सारे कामकाज को ,
प्यारे बच्चों स्कूल चलो ।
स्कूल में सुंदर सुंदर फूल मिलते हैं,
प्यारी प्यारी बगिया में जो खिलते हैं।
स्कूल में सुंदर सुंदर फूल मिलते हैं,
प्यारी प्यारी बगिया में जो खिलते हैं ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो ।
फल और दूध भी तुमको मिलेगा ।
खाना पीना छोड़ दो, वही मिलेगा।
फल और दूध भी तुमको मिलेगा ।
समय से भागो स्कूल चलो,
दौड़ दौड़ स्कूल चलो।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो
चलो चलो चलो, स्कूल चलो।
कापी, किताबे, जूते मोजे ड्रेस और बैग,सब कुछ मिलेगा ।
चलो चलो चलो स्कूल चलो,
चलो चलो चलो स्कूल चलो।
माता के जैसा तुम्हें प्यार मिलेगा,
पापा के जैसा दुलार मिलेगा।
चलो चलो चलो ,स्कूल चलो ।
चलो चलो चलो, स्कूल चलो ।
प्यारे बच्चों स्कूल चलो ,
चलो चलो चलो स्कूल चलो ।
भागो दौडो चलो स्कूल चलो ।
आओ स्कूल चले।
-उपमा शर्मा
कन्या पूर्व मा०वि० लिलौन खेडी
जनपद- शामली