पूरा नाम : गगनदीप कांग
जन्म : 03 नवम्बर 1965
जन्मस्थान : फरीदाबाद, हरियाणा
शिक्षा : एमबीबीएस, एमडी (माइक्रोबायोलॉजी), पीएचडी
वर्तमान में : वेल्लोर कृत्रिम चिकित्सा महाविद्यालय में क्लीनियन वैज्ञानिक है
भारतीय मूल की वैज्ञानिक गगनदीप कंग रॉयल सोसायटी में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह प्रतिष्ठित फेलो रॉयल सोसायटी (FRS) में 358 वर्षों के इतिहास में चयनित होने वाली पहली भारतीय महिला वैज्ञानिक हैं. हरियाणा के फरीदाबाद की गगनदीप कंग ने अपनी मेहनत से इस सूची में अपना स्थान बनाया है. उधर प्रख्यात वैज्ञानिक एवं कारोबारी यूसुफ हमीद इस साल के ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘रॉयल सोसायटी’ से सम्मानित हस्तियों में शुमार हैं. ‘रॉयल सोसायटी 2019’ की सूची में शामिल भारतीय मूल के विशेषज्ञों में हमीद का नाम भी शामिल है.
इस संस्था में दुनिया के प्रख्यात वैज्ञानिक के नाम शुमार हैं. वैज्ञानिक एवं कारोबारी यूसुफ हमीद के अलावा इसमें 51 और नए सदस्यों तथा 10 नए विदेशी सदस्यों को शामिल किया गया है.
इस साल सदस्यता पाने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों में प्रो. गुरदयाल बसरा, प्रो. मंजुल भार्गव, प्रो. अनंत पारेख, प्रो. अक्षय वेंकटेश का नाम शामिल है.
पुरस्कार:-
· वर्ष की महिला महिला वैज्ञानिक 2006
2008 फ़ेलो, पैथोलॉजिस्ट, रॉयल कॉलेज ऑफ लंदन
· 2009 एबॉट ओरेशन अवॉर्ड, इंडस्ट्रियल सोसाइटी फॉर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
· 2010 फेलो, अमेरिकन एकेडमी ऑफ माइक्रोबायोलॉजी
· 2011 फेलो, भारतीय विज्ञान अकादमी
2013 फेलो, नेशनल एकेडमी विज्ञान
लाइफ साइंसेज में 2016 इंफोसिस पुरस्कार
साभार: विविध स्रोत