.

सृजन समूह शामली, उत्तर प्रदेश

नवीनतम

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

बहन की नेम प्लेट


                       

    मैं और मेरा मित्र अकसर शाम को टहलने जाया करते थे चूँकि पूरा दिन किताबों में रहकर मन उबने सा लगता था और टहलना सेहत के लिए अच्छा भी होता है, तो शाम को टहलना हमने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया था | एक रोज मैं और मेरा मित्र रोज की भांति टहल रहे थे तभी हमारी नजर उस होर्डिंग पर पड़ी जिनमे सरकारी योजनाएं लिखी थी, जो की सरकार ने महिलाओं और बेटियों के लिए लायी थी | इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक स्थिति में उत्थान के लिए होता है या वोट बैंक के लिए, यह तो वक्त ही बताएगा, यह सब मैं देख ही रहा था कि मेरे मित्र ने मुझे टोकते हुए कहा, ये सब चोंचले है दोस्त महिलाओं की स्थिति पहले की ही तरह है आज भी | कोई कुछ नहीं कर रहा सब अपना उल्लू सीधा करने के लिए यह सब योजनाएं लाते है पर ना जाने क्यों मुझे उसकी बाते अच्छी नहीं लगी कहीं ना कहीं मैं इस विषय को अपनी माँ और बहनों से जोड़ रहा था,मैंने उसकी बातों को बीच में ही टोकते हुए ना जाने कितने ही नाम गिना डाले जिसमे सुषमा स्वराज, प्रतिभा पाटिल, कल्पना चावला, सईना नेहवाल और ना जाने कितने नाम जो आज उच्च पद पर देश सेवा में शामिल हैं और देश का नाम आगे ले जा रही है | उसने तुरन्त ही मेरी बातों को काटते हुए बोला मित्र यह तो चुनिंदा नाम है कोई आस पास बताओ, मैंने भी जोर डाला पर कुछ जवाब ना दे पाया | मित्रों ऐसा नहीं है कि हमारे आस पास कोई उदाहरण नहीं है पर यहाँ बात कुछ और ही थी | खैर, कुछ दूर टहलकर हम अपने अपने को घर चले गए, अगले दिन मैं टहलने भी नहीं गया, एक दिन बाद वो फिर मुझे बुलाने मेरे घर आया तो मैंने दरवाज़ा खोला तो वो उस नेम प्लेट को देख रहा था जिसे मैने कल ही बनवाया था, उस पर लिखा था XYZ _जिला कलेक्टर सहायक अधिकारी, जो कि मेरी बहन का था | उसने मेरी तरफ देखा और मैं भी पूरे गुरुर के साथ उसे देख रहा था, उस शाम वैसी हमारी बात नहीं हुई जैसे अकसर होती थी, हम अपने अपने घर लौट आये, आज मैं बहुत खुश था, पर मेरे मन में एक प्रश्न चल रहा था, कि बेटों के नेम प्लेट तो लगते हैं घर के बाहर फिर बेटियों के क्यों नहीं ?शायद मेरा मित्र भी अपनी जगह सही था, तभी तो मेरी बहन का नेम प्लेट बनने में तीन साल लग गये|


                अंकिता मिश्रा

                स०अ० (विज्ञान)

                                         पूर्व मा०वि० कटरा बाज़ार गोंडा


 


सर्वाधिक लोकप्रिय